मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. 21 फरवरी को मनोहर जोशी की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें लेकर तुरंत हिंदुजा अस्पताल में पहुंचे. आईसीयू में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थी. शुक्रवार तड़के 3.02 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि, मनोहर जोशी का शव आज दोपहर 2 बजे तक रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में उनके वर्तमान निवास पर अंतिम दर्शन करने रखा जायेगा. दोपहर 2 बजे उनकी शव यात्रा निकलेगी. राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने भी मनोहर जोशी के निधन पर दुख जताया है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘श्री मनोहर जोशी जी के निधन से दुखी हूं. वह एक अनुभवी नेता थे जिन्होंने वर्षों तक सार्वजनिक सेवा की और नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए. केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने हमारी संसदीय प्रक्रियाओं को अधिक जीवंत और सहभागी बनाने का प्रयास किया… उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’
शिवसेना के दिग्गज नेता थे मनोहर जोशी
अगर मनोहर जोशी के बारे में बात करे, तो मनोहर जोशी शिवसेना के दिग्गज नेताओं में से एक थे. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे. वह बालासाहेब के बेहद भरोसेमंद और करीबी सहयोगी माने जाते थे.
मनोहर जोशी साल 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और वह अविभाजित शिवसेना से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. जोशी संसद के सदस्य भी चुने गये थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 2002 से 2004 तक जोशी लोकसभा अध्यक्ष भी थे. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के नंदवी गांव में हुआ था. जोशी 2 दिसंबर, 1937 को मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे. उनके पिता का नाम गजानन कृष्ण जोशी और मां का नाम सरस्वती गजानन था.
इसे भी पढ़ें: IRCTC Down : ठप पड़ी रेलवे की एप और वेबसाइट, दोनों नहीं कर रहे काम