पलामू: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने-अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दी है. महागठबंधन की ओर से सीट की शेयरिंग पर फिलहाल बात नहीं हुई है, लेकिन, महागठबंधन में राजद ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उधर, पलामू सीट पर कांग्रेस ने भी दावेदारी पेश कर दी है. राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस से लोकसभा अध्यक्ष रहीं मीरा कुमार पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. कांग्रेस ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. यानी पलामू सीट से नये चेहरे के तौर पर मीरा कुमार I.N.D.I.A एलायंस की साझा उम्मीदवार होंगी.

भाजपा सांसद बीडी राम को टक्कर देने की है तैयारी

पार्टी नेता इंडिया गठबंधन में अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं. बता दें कि मीरा कुमार पलामू से सटे बिहार के सासाराम से सांसद रह चुकी हैं. झारखंड के पूर्व डीजीपी विष्णुदयाल राम ने 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता है. 2009 में कामेश्वर बैठा ने चुनाव जीता था. इंडिया अलायंस को सांसद विष्णुदयाल राम के खिलाफ मजबूत चेहरे की तलाश है. इसी कड़ी में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पलामू सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी चल रही है.

कौन हैं मीरा कुमार

मीरा कुमार मूलतः भोजपुर, बिहार की रहने वाली हैं. मीरा कुमार पांच बार सांसद रह चुकी हैं. वे एक बार बिजनौर से, दो बार करोल बाग से और दो बार सासाराम से सांसद रह चुकी हैं. मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी रह चुकी हैं.

Share.
Exit mobile version