Joharlive Desk
चैन्नई। एक वीडियो में न्यायिक अधिकारियों और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व विवादास्पद न्यायाधीश सी एस कर्णन को बुधवार को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कर्णन के खिलाफ पुलिस ने एक माह पहले ही यह मामला दर्ज किया था। साइबर क्राइम विंग ने कर्णन को अवादी उप नगर में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मद्रास उच्च न्यायालय की खंडपीठ के आदेश के एक दिन बाद की गई है।
न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन और आर हेमलता, बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु एवं पुड्डुचेरी द्वारा दायर एक मामले पर सुनवाई कर रही थी कि श्री कर्णन के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस क्याें देरी कर रही है। खंड़पीठ ने पुलिस महानिदेशक और चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त को भी सात दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का भी निर्देश दिया है।
27 अक्टूबर को चेन्नई पुलिस के साइबर सेल शाखा में मद्रास हाईकोर्ट के वकील ने शिकायत दर्ज कराई थी। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस शिकायत के बाद मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद ए बोबड़े (CJI Sharad A Bobde) को लिखा था। इस पत्र में वकीलों ने उस वीडियो का जिक्र किया था, जिसमें कर्णन महिलओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, न्यायिक अधिकारियों और जजों की पत्नियों को यौन हिंसा की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कर्णन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों पर कोर्ट की महिला स्टाफ के साथ यौन हिंसा के आरोप लगा रहे हैं।