रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल के. शंकरनारायणन का रविवार को केरल के पलक्कड़ में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। वरिष्ठ नेता पिछले कुछ वर्षो से बीमारी से पीड़ित थे। शंकरनारायणन 16 वर्षो तक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के संयोजक थे और उन्होंने मुस्लिम लीग और केरल कांग्रेस-मणि सहित गठबंधन सहयोगियों के साथ एक उत्कृष्ट तालमेल बनाए रखा था, जब यूडीएफ सत्ता में और विपक्ष में था।
वह ए.के. एंटनी सरकार में वित्तमंत्री भी थे। शंकरनारायणन ने महाराष्ट्र सहित छह राज्यों में राज्यपाल के रूप में कार्य किया। दिवंगत कांग्रेसी नेता को उनके हास्य और राजनीतिक रेखाओं से परे राजनीतिक नेताओं के साथ उनके उत्कृष्ट तालमेल के लिए याद किया जाता था। एंटनी ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष, मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने भी शंकरनारायणन के निधन पर शोक व्यक्त किया।