रांची: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. बहरागोड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद रविवार रात वे खड़गपुर के रास्ते कोलकाता पहुंचे. इससे पहले बहरागोड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंपाई सोरेन ने बताया कि कोल्हान के दौरे के दौरान उन्हें जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, “आज मेरे अध्याय का पांचवां चैप्टर समाप्त हो गया है. जल्द ही मैं अपने अगले राजनीतिक सफर की घोषणा करूंगा. अब तक हमने जो भी कदम उठाए हैं, वे ठोस और सही साबित हुए हैं. जो काम हम सोचते हैं, उसे पूरा भी करते हैं.”
इसी बीच, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन केवल कोल्हान के टाइगर नहीं हैं, बल्कि वे पूरे झारखंड के टाइगर हैं. बिहार के समय से ही उन्होंने अपने परिवार को छोड़कर झारखंड के लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी है. इसलिए आज उनके पीछे लाखों लोग खड़े हैं. इसका प्रभाव पूरे झारखंड में दिखाई देगा. जहां झारखंड टाइगर चंपाई सोरेन रहेंगे, वहां उनके साथ मैं, हमारा परिवार और झारखंड का हर व्यक्ति खड़ा रहेगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से अलग होने के बाद चंपाई सोरेन की यह एक सप्ताह में दूसरी दिल्ली यात्रा होगी. इससे पहले भी वे हाल ही में दिल्ली गए थे, जिससे यह अटकलें तेज हो गई थीं कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की, न ही भाजपा में शामिल होने की बात से इंकार किया.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.