टोक्यो. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे को नारा शहर में सुबह गोली मारी गई. भाषण देने के दौरान वह अचानक गिर पड़े.
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उनके सीने में गोली मारी गई है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को कार्डिएक अरेस्ट आया. वो गिर पड़े. उनके सिर पर भी चोट आई है. काफी खून भी निकल गया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आबे को दो गोली मारी गई है. उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है और वे रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं. आबे का इलाज नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा उन्हें देखने के लिए पहुंचे हैं.
रॉयटर्स की ताजा जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. 42 साल के हमलावर के पास से गन बरामद हुई है. पुलिस आरोपी से सवाल-जवाब कर रह रही है. उसने गोली क्यों मारी, यह भी साफ नहीं हो सका है.
उच्च सदन के चुनाव के लिए कर रहे थे कैंपेनिंग
जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. शिंजे इसके लिए वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी पुलिस ने बताया कि नारा शहर में शिंजो आबे एक सभा में भाषण दे रहे थे, तभी संदिग्ध ने पीछे से पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे से संपर्क किया और अचानक बन्दूक से गोली मार दी. ऐसे में मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई.