Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का सोमवार देर रात नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके बेटे यश शर्मा ने यह जानकारी दी। यश ने बताया कि 1966 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे शर्मा कई बीमारियों से ग्रस्त थे। उन्हें 25 जनवरी को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यश ने बताया कि उपचार के दौरान देर रात अजय राज शर्मा की मृत्यु हो गई। यूपी के कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने के बाद अजय राज शर्मा चर्चा में आए थे।
अजय राज शर्मा के बेटे यश ने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और वह मधुमेह तथा रक्तचाप से भी पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। शर्मा उत्तर प्रदेश में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के गठन और कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे को लेकर चर्चा में रहे थे। वह दिल्ली के पुलिस आयुक्त के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी पद पर भी तैनात रहे थे।
शर्मा सेवानिवृत्ति के बाद नोएडा में सेक्टर 44 के बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में रह रहे थे। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले थे। अजय राज शर्मा दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर भी थे। दिल्ली में भी काफी लोकप्रिय पुलिस अधिकारियों में गिने जाते थे। दिल्ली पुलिस में ये पहले कमिश्नर थे, जिन्हें AGMUT कैडर को दरकिनार कर पोस्ट मिली थी। तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी इन्हें यूपी कैडर से लेकर आए थे।
जमींदार परिवार में जन्मे अजय राज शर्मा को बचपन से ही पुलिस में जाने का शौक था। जब आईपीएस बनकर पुलिस विभाग में पहुंचे तो कई कीर्तिमान रच डाले। जब यूपी के तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह को मारने की सुपारी श्रीप्रकाश शुक्ला को मिलने की खबर मिली तो एसटीएफ बनाई गई और उसकी कमान तत्कालीन डीजी रैंक के अधिकारी अजय राज शर्मा को सौंपी गई। उनकी अगुवाई में एसटीएफ ने श्रीप्रकाश शुक्ला को भी ठिकाने लगा दिया था।
Also Read : झारखंड में आज से बढ़ेगा तापमान, जानें आगे के मौसम का हाल