Acharya Kishore Kunal Passed Away : बिहार की राजधानी पटना से 29 दिसंबर की सुबह एक दुखद खबर आई है, जहां अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और महावीर मंदिर न्यास पटना के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से हुआ. उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गुजरात कैडर के थे IPS अधिकारी, पटना में रहे थे एसएसपी
आचार्य किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर के बरुराज गांव से प्राप्त की और पटना विश्वविद्यालय से इतिहास और संस्कृत में स्नातक की डिग्री हासिल की. बाद में वे गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पटना में भी अपनी सेवा दी.
सेवानिवृत्ति के बाद दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के रहे कुलपति
1972 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल होने वाले कुणाल की पहली पोस्टिंग आनंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई थी. वे 1978 तक अहमदाबाद में पुलिस उपायुक्त रहे. 2000 में सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने दरभंगा स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य किया और बाद में बिहार राज्य धार्मिक बोर्ड के प्रशासन का हिस्सा बने.
महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना में रही अहम भूमिका
महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के रूप में आचार्य कुणाल ने महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान और महावीर नेत्रालय जैसी संस्थाओं की स्थापना में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा वे पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल के संस्थापक भी थे.
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक
आचार्य कुणाल को सामाजिक कार्यों और जातिवादी धार्मिक प्रथाओं में सुधार लाने के लिए भी याद किया जाएगा. उनके योगदान को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका योगदान शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता.
Also Read: झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, पिछड़ा आयोग ने ओबीसी सर्वे का दिया निर्देश