जमशेदपुर : भारत को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद इन दिनों जमशेदपुर में हैं. वह यहां वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आए हैं. कीनन स्टेडियम में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी के रूप में भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं. उन्हें बुमराह के साथ ओपनिंग बॉलिंग करनी चाहिए. कीर्ति आजाद ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनका आशीर्वाद है. इस बार भी भारत विश्व कप जीतेगा. अब तक टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है.
कीर्ति आजाद ने कहा कि मोहम्मद शमी के पास तेज और आक्रामक गेंदबाजी है. सीम कराने की जो क्षमता मोहम्मद शमी के पास है अभी दुनिया में किसी गेंदबाज के पास नहीं है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास कितनी तेज गेंदबाजी है, वह दुनिया ने देख लिया है. विश्व कप के दौरान उनकी गेंदबाजी धराशायी हो गई है. अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उस देश से क्रिकेट खेलने वाले अच्छे खिलाड़ी ढूंढ कर निकाले गए हैं. अफगानी खिलाड़ियों में क्षमता और कुशलता कूट-कूट कर भरी हुई है. इसीलिए टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुंशी ने मांगे 200 रुपये, एसएसपी ने किया सस्पेंड
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.