नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जूड जॉनसन अब इस दुनिया में नहीं रहे. जॉनसन की 20 जून (गुरुवार) को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. माना जा रहा है कि जॉनसन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली. कोट्टानूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल कोट्टानूर पुलिस जानकारी जुटा रही है. जॉनसन 52 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. जॉनसन अपने घर के पास ही क्रिकेट अकादमी चला रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

ऐसा रहा जॉनसन का अंतरराष्ट्रीय करियर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 47.66 की औसत से 3 विकेट लिए. जॉनसन को भारत के लिए वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जॉनसन ने साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. जवागल श्रीनाथ के चोटिल होने के कारण उन्हें उस मैच में मौका मिला था.

Share.
Exit mobile version