JoharLive Desk
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में हितों के टकराव का मुद्दा पूर्व क्रिकेटरों और प्रशासकों पर लगातार भारी पड़ता जा रहा है। नए घटनाक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी ने उन्हें हितों के टकराव का नोटिस भेजे जाने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य और भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी डीके जैन ने शांता रंगास्वामी को हितों के टकराव का नोटिस भेजा था। रंगास्वामी ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को ई-मेल के जरिए भेजा है।
सीएसी में रंगास्वामी के अलावा पूर्व कप्तान कपिल देव और अंशुमन गायकवाड़ शामिल थे जिन्होंने अगस्त में टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर रवि शास्त्री को चुना था।