JoharLive Desk
हैदराबाद : हैदराबाद क्रिकेट संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन ने कहा है कि वह प्रशासक की भूमिका में राज्य क्रिकेट संघ को नये आयाम तक ले जाना चाहते हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान अज़हर को शुक्रवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उनकी टीम के सभी सदस्यों ने छह सीटों पर जीत दर्ज की।
जनवरी 2017 में पूर्व सांसद को उनके बीसीसीआई द्वारा मैच फिक्सिंग के लिये लगाये गये आजीवन बैन के कारण हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पर उनके नामांकन को स्वीकार नहीं किया गया था। अज़हर ने कहा,“ हमें क्रिकेट संघ को पूरी तरह बदलना होगा। हमें युवाओं को तराशना होगा। सदस्यों ने अपना काम किया है और अब मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।”
पूर्व कप्तान ने अपने प्रशासक की भूमिका को लेकर कहा,“ मैं बीसीसीआई की बैठकों में जाने और अपनी तरफ से क्रिकेट प्रशासक के तौर पर नये आयाम तय करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने बोर्ड में प्रशासक की भूमिका नहीं निभाई है और यह काफी अलग होगा। मुझे यकीन है कि यह खेलने से आसान होगा।”