JoharLive Desk

नयी दिल्ली: वर्ष 1992 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारत की पूर्व धाविका पीटी ऊषा एशियाई एथलेटिक्स महासंघ की सदस्य नामित की गई हैं। उजबेकिस्तान के आंद्रेई अब्दुवालियेव के अध्यक्षता वाले एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (एएए) के छह सदस्यों में ऊषा को शामिल किया गया है।

एएए के नवनिर्वाचित महासचिव ए शुगुमारन ने ऊषा को भेजे नियुक्ति पत्र में कहा, “मुझे पूरा विश्वास के कि आप अपने विचार और अनुभव के साथ एशियाई एथलेटिक्स में अपना योगदान देंगी। हम इस संघ में आपके योगदान की अपेक्षा करते हैं।”

एएए की सदस्य बनने पर खुशी जाहिर करते हुए 55 वर्षीय ऊषा ने ट्वीट कर कहा, “मैं एशियाई एथलेटिक्स महांसघ की सदस्य बनने पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं।”

भारत की स्टार फर्राटा धाविका को वर्ष 1983 में अर्जुन अवॉर्ड और 1985 में पद्यश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। भारत में पयोली एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ऊषा भारतीय एटलेटिक्स से वर्ष 1979 से जुड़ी हुई हैं और वह 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में सेकेंड के 100वें हिस्से से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं।

Share.
Exit mobile version