रांची: पूर्व आईएएस अधिकारी छवि रंजन की पत्नी शीतल झा ने मीडिया में उनके परिवार पर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पति की सुप्रीम कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने का अर्थ यह नहीं है कि वह अपराधी हैं. शीतल ने बताया कि पिछले 15 महीनों से उनके पति जेल में हैं, लेकिन ईडी को अभी तक किसी भी प्रकार के पैसे के लेन-देन या भ्रष्टाचार के सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ईडी के अधिकारियों ने मीडिया के सामने इन आरोपों की पुष्टि नहीं की है.
शीतल झा ने कहा कि न्यायालय से जमानत अर्जी खारिज होना किसी की अपराधिता का प्रमाण नहीं है. जब तक ठोस सबूत न हो, तब तक झूठी खबरें फैलाना गलत है. ईडी द्वारा मनी ट्रेल की कोई पुष्टि नहीं हुई है और परिवार के किसी सदस्य का इसमें कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि परिवार पहले से ही एक कठिन दौर से गुजर रहा है और ऐसे निराधार आरोप मानसिक उत्पीड़न का कारण बनते हैं. शीतल झा ने सभी से अपील की कि वे बिना सबूत के किसी पर आरोप न लगाएं.