रांची : राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती रिम्स में भर्ती हैं। सांस लेने में तकलीफ और पेशाब में समस्या होने के बाद शनिवार देर रात उन्हें रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में एडमिट किया गया है। मेडिसिन विभाग के डॉ संजय कुमार सिंह के निगरानी में उनका इलाज चल रहा हैं।
रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती को सांस की नली में संक्रमण हुआ है। बता दें कि उनके बेटे भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही हैं। जानकारी पाकर भानु प्रताप शाही भी अस्पताल पहुंचे और पिता का हाल जाना। हेमेंद्र प्रताप शाही तत्कालीन बिहार में वर्ष 1969 में पलामू क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे। वहीं मधु कोड़ा की सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं।