Joharlive Desk
नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर है|
वह आईसीयू में भर्ती हैं। ब्लड सैंपल और यूरिन प्रोफाइल की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व डॉक्टरों ने वित्त मंत्री को भर्ती होने की सलाह दी।
एम्स के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वीके बहल के अलावा नेफ्रोलॉजी, एंडोक्रॉइनोलॉजी सहित पांच विभागों के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है। उन्हें छाती में दर्द के अलावा सांस लेने में तकलीफ भी है।
एम्स के पल्मोनरी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों ने जांच में फेफड़ों में पानी भरने का पता लगाया है। पूर्व वित्त मंत्री को एंटीबायोटिक दवाओं की डोज भी देना शुरू कर दिया गया है।
एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे आई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल उनका स्वास्थ्य काफी हद तक नियंत्रण में है। कुछ माह पहले उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। प्रत्यारोपण के बाद रुटीन चेकअप के लिए मरीजों का आना स्वाभाविक होता है।