रांची। झारखंड के पूर्व डीजीपी रहे एमवी राव आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 1987 बैच के झारखण्ड कैडर के आईपीएस अधिकारी एमवी राव को विभाग की ओर से विदाई दी जा रही है। यह समारोह जैप 1 डोरंडा में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में डीजीपी नीरज सिन्हा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल हुए हैं।एमवी राव फिलहाल होमगार्ड डीजी सह अग्निशमन के महासमादेष्टा हैं। वे राज्य के प्रभारी डीजीपी भी रह चुके हैं।