विजयवाड़ा: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने गुरुवार को अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करते हुए युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) में शामिल हो गए. 37 वर्षीय अंबाती रायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. विजयवाड़ा में सीएम कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेद्दीरेड्डी मिथुन रेड्डी भी उपस्थित रहे. रायडू के YSRCP जॉइन करने के बाद से उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि अंबाती रायडू ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.

रायडू के YSRCP की  सदस्यता ग्रहण करने के बाद वाईएसआरसीपी के हैन्डल से ट्वीट कर लिखा गया कि, ‘प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर अंबाती तिरूपति रायुडू सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन की उपस्थिति में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेद्दीरेड्डी मिथुन रेड्डी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया’.

बता दें कि रायडू ने भारत के लिए 55 एकदिवसीय मैच में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 1694 रन बनाए और उनका औसत करीब 47 रहा.

Share.
Exit mobile version