रांची: झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस डेलीगेट आदित्य विक्रम जायसवाल ने आज 11 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि आदित्य विक्रम जायसवाल इस बार रांची विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन रांची सीट को फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कोटे में दिए जाने से वह निराश थे.
प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात
बता दें कि बीती रात रांची एयरपोर्ट पर आदित्य विक्रम जायसवाल की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई, जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका भाजपा में शामिल होना राज्य की राजनीति में नई दिशा दे सकता है. सूत्रों के अनुसार, जायसवाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य की राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावों को लेकर भी विचार-विमर्श किया. आदित्य विक्रम जायसवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद यह साफ हो गया है कि वह अब भाजपा के समर्थक और पार्टी के एक मजबूत नेता के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनका यह कदम भाजपा के पक्ष में कितना फायदेमंद साबित होता है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों में.