नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपती नवीन जिंदल रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और जफर इस्लाम मौजूद रहे. बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ. मैं पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने में योगदान करने के लिए उनके नेतृत्व में देश की सेवा कर सकूंगा.
बता दें कि बीजेपी की सदस्यता लेने से कुछ देर पहले ही उन्होंने एक्स पर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने आगे लिखा कि आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
ये भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराएं: के.रवि कुमार
ये भी पढ़ें: कट गया चतरा सांसद सुनील सिंह का टिकट, अगला उम्मीदवार कौन ?
ये भी पढ़ें: खाता फ्रिज मामले में भानु प्रताप शाही ने दी खुली चुनौती, दस्तावेज के साथ बहस करे कांग्रेस