फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक व फिरोजपुर जिला प्रधान कुलबीर सिंह जीरा को सुबह 4 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उनकी गिरफ्तार के बाद कांग्रेसी पंजाब सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष व्‍यक्‍त कर रहे हैं. सड़क पर उतरकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पद्मश्री छुटनी महतो के गृह जिले में डायन बिसाही मामला, भाई ने भाई को मार डाला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इधर, पूर्व विधायक को पुलिस द्वारा न्यायिक जज के निवास पर पेश किया गया, जहां उन्हें 31 अक्टूबर तक केंद्रीय जल फिरोजपुर में भेज दिया गया है. बता दें कि जीरा पर ब्‍लॉक डेवलपमेंट ऑफिस के स्‍टाफ के काम में दखलअंदाजी करने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें : देर रात पूजा पंडालों में सफाई व्यवस्था देखने निकले नगर प्रशासक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

क्या है आरोप

गिरफ्तार पूर्व विधायक पर बीडीपीओ दफ्तर में जाकर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने के आरोप हैं. बीडीओ ने इल्‍जाम लगाए थे कि पूर्व कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों के साथ दफ्तर में घुस गए थे, और बदसलूकी करने लगे. इसके बाद बीडीओ ने प्रशासन से जीरो को गिरफ्तार करने की मांग की थी. आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा राजस्थान में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Share.
Exit mobile version