रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ईडी कार्यालय पहुंचे है. ईडी के अधिकारी पिंटू से पूछताछ शुरू कर दिए है. इधर, लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड में सियासी हलचल भी तेज हो गई है. इसके साथ ही ED भी तैयार है. मालूम हो कि 19 मार्च को हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा 20 मार्च को प्रीति कुमार से पूछताछ होगी.

होली के बाद 4 अप्रैल को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और 5 अप्रैल को उनके भाई अंकित साव से पूछताछ होगी. 3 जनवरी को अभिषेक प्रसाद के रांची स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने कई डिजिटल डिवाइस और अहम दस्तावेज जप्त किए थे. छापेमारी के बाद 16 जनवरी को अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वे नहीं गए थे. वही आज एक बार फिर उन्हें समन जारी कर इडी के दफ्तर बुलाया गया है.

 

Share.
Exit mobile version