Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस एडवाइजर रहे चंचल गोस्वामी का बंगला खाली करा दिया गया है. दरअसल चंपाई सोरेन जब मुख्यमंत्री थे उस वक्त चंचल गोस्वामी ने अपने नाम से एक बंगला अलॉट करवाया था. जिसे अब खाली करवा लिया गया है.
बता दें कि चंचल गोस्वामी ने टाटा के एमडी टीवी नरेन्द्रन के बगल का एक बड़ा बंगला अलॉट करवाया था. ये बंगला डी रोड में 11 नंबर का बंगला था. दरअसल जब चंचल गोस्वामी चंपाई सोरेन के प्रेस एडवाईजर बने थे तब उन्होंने टाटा स्टील से अनुरोध किया था कि मेरी बेटियों का स्कूल इस बंगले से पास में ही पड़ता है, इसलिए मुझे यह बंगला एलॉट किया जाए. अब जब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं तो उनसे यह बंगला वापस ले लिया गया है. उन्होंने रविवार यानि 26 जनवरी के दिन बंगला खाली कर दिया है. बता दें कि चंचल गोस्वामी टाटा स्टील में कर्मचारी भी रहे हैं.
Also Read: फर्जी अफसर बन जमा रहा था धौंस, खुल गई पोल
Also Read:‘सेतु’ पर इस जगह बड़ा हादसा, घंटों फंसे रहे लोग
Also Read:सोना-चांदी का आज क्या चल रहा है भाव, खरीदारी से पहले कर लें चेक
Also Read:RG KAR मामले में दोषी को फांसी देने की मांग पर HC में सुनवाई आज
Also Read:Sana Khan बनीं दूसरी बार मां, शेयर की बेटे की पहली तस्वीरें
Also Read:भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल