मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मुंबई में बीजेपी दफ्तर में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में बीजेपी ज्वॉइन की. अशोक चव्हाण ने सोमवार को ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. उनके साथ आज कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर राजुरकर भी बीजेपी में शामिल हो गए. अशोक चव्हाण ने सदस्यता के लिए 500 रुपये का भुगतान किया. फड़णवीस पूर्व एमएलसी और अशोक चव्हाण के कट्टर समर्थक अमर राजुरकर का भी बीजेपी में आने पर स्वागत किया.

अशोक चव्हाण जब बीजेपी में शामिल हुए तो उद्घाटन भाषण देने में वह बीजेपी की जगह कांग्रेस का नाम ले बैठे. उन्होंने कहा कि ‘मैं मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद देता हूं’…इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें तुरंत टोका और हॉल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े. बाद में उन्होंने कहा कि यह भाजपा कार्यालय में मेरी पहला पीसी है.

इसे भी पढ़ें: बेसहारा और लावारिस मरीजों को इलाज में मदद करने वाली पीएलवी अनिता को मिला अवार्ड

Share.
Exit mobile version