दिसपुर: मंगलवार को असम सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि असम सरकार पूर्व CJI और सांसद रंजन गोगोई को असम वैभव पुरस्कार देगी. ये असम राज्य में दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. रंजन गोगोई को 10 फरवरी को इस सम्मान ने सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि पूर्व चीफ जस्टिस (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने 2019 में अयोध्या के राम मंदिर मामले में एक ऐतिहासिक फैसले सुनाया था. साथ ही मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ का वैकल्पिक भूखंड मुहैया कराने का भी आदेश दिया था.

हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि असम सरकार माननीय संसद सदस्य और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई डंगोरिया को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार असम बैभव से सम्मानित करेगी. उन्होंने आगे कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश के प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाले उत्तर पूर्व के पहले न्यायाधीश होने के नाते, यह पुरस्कार न्याय वितरण का विस्तार करने और हमारे न्यायशास्त्र को समृद्ध करने के उनके असाधारण प्रयासों को मान्यता देता है.

ये भी पढ़ें: टीकाराम जूली बनाए गए नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा बनें रहेंगे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष

Share.
Exit mobile version