रांची : कथित जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी रहे भानु प्रताप की 7 मार्च तक ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ा दी गई है. बता दें कि पीएलएमए कोर्ट में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों की कोर्ट में पेशी हुई. इसी दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि 14 दिनों तक दोनों न्यायिक हिरासत में रहेंगे.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने वाली याचिका को भी पीएमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी. इसके पहले हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने दी थी. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लिया था.

इसे भी पढ़ें: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आगामी चुनावों को लेकर किया मंथन

Share.
Exit mobile version