रांची। चक्रधरपुर में युवा हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी हत्याकांड मामले की जांच अब सीबीआई से कराने की मांग उठ रही है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सीबीआई जांच को लेकर आवाज उठायी है। उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिखा है कि कमलदेव गिरि युवा हिन्दूवादी नेता थे। समाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यों में काफी रुचि लेते थे । चक्रधरपुर, प०सिंहभूम के सभी लोगों का जुड़ाव इनसे रहा है। क्षेत्र में लगाव एवं लोकप्रियता एक समुदाय को बर्दाश्त नहीं हो रही थी। वे लोग इन्हें अपने अवैध एवं असंवैधानिक गतिविधियों के मार्ग में रोड़ा समझते थे। इन्हें रास्ते से हटाने के लिए 12 नवंबर 2022 शनिवार संध्या में बोतल बम मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक़्त हुई जब वे चक्रधरपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर वापस घर लौट रहे थे। इनकी हत्या के बाद से पूरे चक्रधरपुर समेत आसपास के जिलों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया था।
15 दिन पूर्व कमलदेव गिरी को मिली थी फोन पर जान मारने की धमकी
मृतक कमलदेव गिरि एक सामाजिक, धार्मिक युवा हिन्दूवादी नेता थे। इन्हें हत्या के 15 दिन पूर्व फोन पर अज्ञात अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित थाने एवं SP/DC प० सिंहभूम को दी थी। तथा अपने ऊपर कोई अनहोनी घटना घटित होने का संकेत देते हुए अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा मांगी थी । स्व० गिरि के इन तथ्यों को पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील होकर संज्ञान में ले लिया गया होता तो उनकी हत्या नहीं होती। स्व० गिरि के हत्यारे की अभी तक पहचान कर गिरफ्तारी नहीं होना राज्य की सत्तारूढ़ हेमन्त सोरेन सरकार द्वारा संरक्षण एवं मिलीभगत परिलक्षित होती है।