हरियाणा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का आज, शुक्रवार को निधन हो गया. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. इनेलो मीडिया समन्वयक राकेश सिहाग ने इसकी जानकारी दी. ओम प्रकाश चौटाला का निधन हरियाणा सहित पूरे देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और सात बार विधायक के रूप में चुने गए. वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के डिप्टी पीएम रहे चौधरी देवीलाल के बेटे थे. उनकी मौत से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “इनेलो सु
प्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन बेहद दुखद है. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने जीवनभर राज्य और समाज की सेवा की है. यह देश और हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शोक जताया और ट्वीट कर कहा, “चौटाला जी ने हरियाणा और देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दुख की इस घड़ी में हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”