रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया. बता दें कि जमशेदपुर के पूर्व विधायक रघुवर दास ओड़िशा के राज्यपाल मनोनीत किए गए हैं. वह 31 अक्टूबर को ओड़िशा के 26वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : हाजत में बंद कैदी की मौत, वजह ढूंढने में जुटी पुलिस
भावुक हुए रघुवर, बोले-अब ओड़िशा के लोगों की सेवा करूंगा
रघुवर दास ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कहा कि यह मेरे लिए काफी भावुक पल रहा. भारतीय जनता पार्टी के गठन के समय से ही पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं. एक मजदूर को पार्टी ने बूथ कार्यकर्ता से मंडल अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री से मुख्यमंत्री तक की जिम्मेदारी दी. आज इस्तीफा देते समय पुरानी यादें ताजा हो गईं. मैंने पूरी ईमानदारी से जमशेदपुर और झारखंड की जनता की सेवा की है. अब महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद से ओड़िशा के लोगों की सेवा करूंगा. उन्होंने कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और यशस्वी गृह मंत्री अमित शाहजी ने राज्यपाल का जो दायित्व सौंपा है, उसे पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ निभाने का प्रयास करूंगा.
इसे भी पढ़ें : 9 साल की उम्र में एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंची टियाना