रांची। ईडी की विशेष अदालत में मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, उनके सहयोगी विनोद सिन्हा, मनोज पुनमिया, अनिल आदिनाथ वास्तावड़े सहित अन्य आरोपित सशरीर उपस्थित हुए।
ईडी की ओर से कोर्ट में गवाह प्रस्तुत किया जाना था लेकिन ईडी का गवाह उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 22 फरवरी निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि मधु कोड़ा जब मुख्यमंत्री थे तब उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों और उनके सहयोगियों पर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी ने की है।