रांची : प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लोगों का आना लगा हुआ है. सुबह के समय विनोद सिंह ईडी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी पहुंचे. सभी से ईडी के अधिकारी पूरे मामले में पूछताछ करना शुरु कर दिए है.

बता दें कि सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के नाम पर तकरीबन एक दर्जन कंपनियां निबंधित थी. इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में हैं. ऐसे में ईडी की टीम ने इन कंपनियों और उनमें निवेश के पहलूओं पर पूछताछ की. ईडी ने पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार किया था. पंकज मिश्रा ने भी अवैध खनन से जुड़े मामले में पिंटू का नाम लिया था. ऐसे में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था.

इसे भी पढ़ें: जैप की बस ने 3 छात्रों को रौंदा, 1 की मौत

Share.
Exit mobile version