रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को कोल इंडिया कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने कोयले के अवैध खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।
इसके साथ उन्होंने मुगमा एरिया, ईसीएल के महाप्रबंधक सहित उनके साथ लिप्त अन्य लोगों पर ईसीएल बंगाल की ही तर्ज पर आय से अधिक सम्पत्ति और कोयला चोरी की जांच सीबीआई जैसी किसी सक्षम संस्था से कराने की बात कही है, ताकि कोयले चोरी के रैकेट की पहचान हो सके और उन पर कड़ी कार्रवाई संभव हो सके।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि धनबाद सहित अन्य कोयला खदान क्षेत्रों से अवैध उत्खनन और उसके परिणामस्वरूप होने वाली मौतों के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही होगी। विगत महीने दो फरवरी को तीन अलग-अलग कोयला खदानों के धंसने से 12 से ज्यादा लोगों की मौत एक ही दिन हो गई। घटनास्थल कापासारा और गोपीनाथपुर कोलियरी ईसीएल (ईसीएल) और दहिबाडी कोलियरी बीसीसीएल (बीसीसीएल) क्षेत्र में पड़ता है।
उन्होंने लिखा है कि इसके कुछ दिन बाद कापासारा मुगमा एरिया में तीन मार्च को हुए हादसे में दो लोग और मारे गए। 28 और 29 मार्च को भी कापासरा कोलियरी में कई लोगों की खदान हादसे में मौत हुई है। मुगमा एरिया, ईसीएल के महाप्रबंधक और कपासारा कोलियरी का एमडीओ जिस कंपनी के पास है, इनकी भूमिका भी इस पूरे मामले में संदेह से परे नहीं है। अवैध खदानों से जहां नियमित रूप से जान-माल का नुकसान हो रहा है, वहीं कोयलांचल क्षेत्र में रोजाना गैंगवार की स्थिति बनी रहती है।