रांचीः बुढ़मू थाना क्षेत्र के उरुगुटू पंचायत के पूर्व मुखिया सह झामुमो नेता फलिंद्र मुंडा पर अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में फलिंद्र मुंडा बाल-बाल बच गए. घटना गुरुवार सुबह करीब छह बजे की हैं. पूर्व मुखिया पर गोली चलने की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण एकजुट हो गए. सूचना मिलने के बाद ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी और अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
घर पर पढ़ रहे थे अखबार
जानकारी के अनुसार सुबह के समय फलिंद्र मुंडा अपने आवास पर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे और पूर्व मुखिया के सिर पर हथियार सटा दिया. पूर्व मुखिया जब तक कुछ समझ पाते अपराधी गोली मारने के लिए ट्रीगर का दबाया, लेकिन गोली नहीं चला. इसके बाद पूर्व मुखिया ने अपराधी को पकड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन दूसरे अपराधी के कारण बाइक से भाग गये. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी.