रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का स्टारडम दिनों दिन आसमान छूता नजर आ रहा है. माही जो भी करते हैं उसे सुर्खियों में आने में समय नहीं लगता है. पिछले कुछ सालों से रांची के सैंबों में स्थित धौनी का फार्म हाउस भी चर्चा में है. कभी सब्जियों की लंबी रेंज तो कभी स्ट्राबेरी की पैदावार को लेकर. लेकिन अब एक बार फिर माही का ईजा फार्म हाउस एक नयी फसल को लेकर चर्चा में है.
दरअसल धौनी ने अपने फार्म हाउस में करीब एक एकड़ में उन्नत किस्म की गेहूं की फसल लगाई है. जो अब लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी है. धौनी ने गेहूं की ये फसल खुद अपने खाने के लिए लगाई है. अब ऐसे में माही के फैंस में इस बात को जानने की उत्सुकता है कि आखिरी गेहूं की ऐसी कौन सी वैराइटी है जिसे धौनी ने अपने फार्म हाउस में लगाई है. दरअसल इस वैराईटी का नाम है CRD गेहूं 1.
CRD गेहूं 1 की खासियत
- इस किस्म में जिंक की मात्रा 42 PPM है.
- जबकि दूसरे गेहूं की किस्म में जिंक की मात्रा 32 PPM होती है.
- इसका तना मजबूत होता है जिससे पौधे के गिरने की संभावना कम होती है.
- इसकी बालियों में दानों की संख्या दूसरे किस्मों की तुलना में डेढ़ से दोगुनी होती है.
- इसका दाना बड़ा होता है, इसके एक हजार दानों का वजन 56 ग्राम होता है. जबकि दूसरे किस्मों में इतनी ही संख्या का वजन 46 ग्राम होता है.
- इस किस्म में एक एकड़ में बुआई के लिए 55 किलो बीज की जरूरत होती है.
- इसकी बुआई 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक की जाती है. देर से बुआई करने पर उपज में कमी आती है .
- सिंचित गेहूं में पांच सिंचाई की जरूरत होती है और यह सिंचाई 20 दिन के अंतराल की जानी चाहिए.