बोकारो : जिला के चंद्रपुरा संडे मार्केट के महिलाओं के द्वारा दुग्धा स्थित दामोदर नदी तट पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. महिलाओं द्वारा इसमें विशेष आमंत्रण पर चंद्रपुरा की पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता गुप्ता सम्मलित हुई. वनभोज का शुभारंभ नववर्ष के अवसर पर केक काटकर किया गया. सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाए दी और लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया. इस अवसर पर महिलाओं ने अनीता गुप्ता को बेरमो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की बात कही. कहा कि अनीता गुप्ता बहुत ही समझदार और मिलनसार महिला है. हमेशा सभी के सुख-दुख में खड़ी रहती हैं. यह हमसभी के अलावा पूरे विधानसभा की चहेती महिला नेत्री है. इस कारण हम सभी चाहते है कि ये प्रमुख से आगे अब विधानसभा का चुनाव लड़ कर विधायक बने. अनिता गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को मुझसे बहुत ही स्नेह है. इस कारण हमेशा अपने हर कार्यक्रम में मुझे बुलाती है. नए वर्ष का शुभारंभ नए जोश और उमंग के साथ होना चाहिए, इसी वजह से आज वनभोज और मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पाकुड़ संवेदक संघ की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर