Patna:बिहार के रोहतास जिले में रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को 28 अप्रैल की रात को गिरफ्तार किया गया है. जवाहर प्रसाद के साथ-साथ मोहम्मद शाहनवाज़ आलम की भी गिरफ्तारी हुई है जो मदार दरवाजा नाम की जगह के रहने वाले हैं. बता दें 31 मार्च को सासाराम में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे. इस संबंध में अब तक कुल 63 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही दो अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था

रोहतास पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “28 अप्रैल की रात को माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट का तामिला करते हुए इस कांड के दो अभियुक्तों मो शाहनवाज आलम और जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.”


जवाहर प्रसाद पांच बार विधायक रह चुके हैं. इस बार रामनवमी के मौके पर सासाराम में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अभी भी 38 अभियुक्त फरार है जिनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट है. साथ ही 12 अभियुक्तों के विरुद्ध आज यानी 29 अप्रैल को इश्तेहार तामिला होना है. रामनवमी के मौके पर सासाराम शहर सहित बिहार शरीफ में दंगे भड़के थे.

Share.
Exit mobile version