नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी से दो बार विधायक रह चुके अनिल झा ने AAP में शामिल होने के बाद पार्टी की नीतियों और दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल की सराहना की. अनिल झा ने कहा कि दिल्ली में जब यूपी और बिहार से लोग आते हैं, तो वे ज्यादातर कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं, जो पहले नरक के समान थीं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने इन कॉलोनियों में पानी, बिजली, सीवर लाइन और सड़कें बना कर बेमिसाल कार्य किया है. झा ने आगे कहा, “AAP और अरविंद केजरीवाल ने दलित, महादलित और पूर्वांचल समाज के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया है. ये काम मुझे प्रभावित करते हैं और इसी कारण से मैं आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं.”