ढाका : बांग्लादेश के रावजान (चटगांव-6) के पूर्व सांसद एबीएम फजले करीम चौधरी को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए बॉर्डर गार्ड बंगलादेश (बीजीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, बीजीबी के जनसंपर्क अधिकारी शरीफुल इस्लाम ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया कि श्री चौधरी को अखौरा, ब्राह्मणबरिया के पास सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से थे भूमिगत
बताया गया कि श्री चौधरी अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसने की फिराक में थे. शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से वह भूमिगत थे. उनके खिलाफ चट्टोग्राम में पहले से कई मामले दर्ज हैं. बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबियों की धर-पकड़ तेजी से की जा रही है.