जामताड़ा: टिकट बंटवारे से नाराज भाजपा के दो कद्दावर नेता, नाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल और जामताड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने नाम वापस लेकर विरोधियों की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को नाम वापसी के दिन दोनों ही विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. उपयुक्त कुमुद सहाय ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 20 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. संवीक्षा के उपरांत सभी अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए. शुक्रवार को बिरेंद्र मंडल, निर्दलीय, राम रंजन पंडित, हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी, डेमोक्रेटिक एवं सत्यानंद झा, निर्दलीय के द्वारा नाम वापस लिया गया. इस प्रकार नाला विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी मैदान में रहे जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रकिया की जा रही है.
इसके अलावा जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाया, जिसमें संवीक्षा के दौरान त्रुटि पाए जाने पर दो अभ्यर्थी जीवलाल मरांडी एवं अताऊल अंसारी का नामांकन रद्द किया गया. 16 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गए जिसमें से तीन अभ्यर्थी इरफान अंसारी, आपकी विकास पार्टी, आनंद लाल मरांडी निर्दलीय एवं. जफर इकबाल, निर्दलीय के द्वारा नामांकन वापस लिया गया. इस प्रकार जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अंतिम रूप से कुल 13 अभ्यर्थी मैदान में डटे हैं. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न होंगे, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण किया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने मीडिया को चुनाव कार्य से संबंधित जब्ती, आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्रदान किया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.