रांची :  ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड सर्किल की कार्यकारिणी समिति की बैठक सह डिविजनल कॉन्फ्रेंस रांची जीपीओ में हुई. मौके पर विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई. रांची डिवीजन के लिए नई कमेटी का गठन किया गया. कॉन्‍फ्रेंस में मुख्य अतिथि चीफ पीएमजी राकेश कुमार ने कहा कि वर्क कल्चर में गिरावट आई है. इसके कारण विभाग में काम प्रभावित हो रहा है. रेवन्यू में भी कमी आई है. हमें अपनी मेहनत और लगन से विभाग की साख को ठीक करना होगा. उन्‍होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि उन्‍हें परेशानी नहीं हो. डाक लेखा निदेशक पीके रवि और वरीय डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने भी अपने विचार रखें. सुबह 10 बजे से प्रतिनिधि सभा की शुरुआत हुई. सचिव एमजेड खान ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. त्रिलोकी नाथ साहू ने एसोसिएशन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. चर्चा के बाद इसे पारित किया गया.

इसे भी देखें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर जाएंगे

तीसरे सत्र में राज्य कार्यकारिणी की बैठक

तीसरे सत्र में राज्‍य कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें धनबाद, जमशेदपुर, दुमका, गिरिडीह, पलामू, गुमला, सिमडेगा, रांची के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एजेंडा पर चर्चा की. रांची से त्रिवेणी ठाकुर, जमशेदपुर से जे भट्टाचार्य,गिरिडीह से अजय सिन्हा, पलामू से बीरेंद्र राम, गुमला से बायस टोप्पो, सिमडेगा से राफेल बखला, दुमका से सुभाष गुप्ता ने चर्चा में भाग लिया. सभा की अध्यक्षता साधन कुमार सिंहा ने की. संचालन एमजेड ख़ान ने किया. सभा में तय हुआ कि चेन्नई में NCCPA की 13 और 14 दिसंबर को हो रही चौथी ऑल इंडिया कॉन्‍फ्रेंस में झारखंड का प्रतिनिधित्व एमजेड खान और टीएन साहू करेंगे.

इसे भी देखें : दरवाजे पर चप्पल रखने के विवाद में गई जान, पुलिस ने बेटे समेत डॉक्टर दंपती को हिरासत में लिया

रांची डिवीजन की नई कमेटी

अध्यक्ष : केडी राय व्यथित

कार्यकारी अध्यक्ष : त्रिवेणी ठाकुर, सुशील कुमार, जेठू बड़ाइक, रमेश सिंह, बी बारा

सचिव : गौतम विश्वास

कोषाध्यक्ष : त्रिलोकी नाथ साहू

संगठन सचिव : एसपी मंडल, जय नारायण प्रसाद, हसीना तिग्गा चुने गए.

इसे भी देखें : बेटा बना पिता का हत्यारा, मरने के बाद भी शव को लाठी से पीटता रहा कलयुगी बेटा…जानें क्या है पूरा मामला

Share.
Exit mobile version