Joharlive Team

  • प्रखंड एवं वार्ड स्तर पर उड़न दस्ते का किया गया गठन

रांची। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए देश सहित रांची जिले में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान राशन की मांग बढ़ी है। इसमें कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी को रोकने के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाया गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् आवंटित राशन सामग्री के वितरण में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन सामग्री के वितरण में अनियमितता की शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए रांची में उडनदस्ता दल का गठन किया गया। जिला के प्रखण्ड/वार्ड स्तर से उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है, जिसमें राँची जिला के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को जन वितरण प्रणाली दुकानों की जाँच हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है।

सरकार के अपर मुख्य सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार के पत्र के आलोक में इस उड़न दस्ते का गठन किया गया है। इसके वरीय प्रभार में श्री राजेश कुमार बरवार, अपर समाहर्ता, नक्सल एवं श्रीमती मीना, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, राँची हैं।

उड़नदस्ता का कार्य एवं दायित्व

1.जिला नियंत्रण कक्ष में टॉल फ्री नं॰-104, 1950 तथा राज्य नियंत्रण कक्ष में टॉल फ्री नं॰-181, dfcajharkhand.in/pgms , हंगर हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की 12 घंटे में जाँच कर वरीय प्रभारी को उपलब्ध कराना।

2.पीडीएस, नन पीडीएस, हंगर स्ट्रेस एवं एलपीजी की शिकायतों की जाँच कर प्रतिवेदन नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना।

3.आवंटित क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों की जाँच एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न की कालाबाजारी/खाद्यान्न कम देने/अंगूठा लगाकर खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत मिलने पर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना।

दल को प्रखण्ड स्तर पर प्रतिदिन कम-से-कम दस राशन दुकान तथा जिला मुख्यालय स्तर पर कम-से-कम दस राशन दुकानों का औचक निरीक्षण कर पायी गयी अनियमितता/कालाबाजारी की सूचना सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राँची को प्रतिवेदन समर्पित करना है।

Share.
Exit mobile version