रांची: हरमू के भारत माता चौक स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन शुरू होने वाला है. 1 दिसंबर से एडमिशन फार्म स्कूल के काउंटर से लिया जा सकता है. इसके अलावा स्कूल की वेबसाइट पर भी आनलाइन फार्म उपलब्ध होगा. एडमिशन फार्म की फीस 500 रुपए रखी गई है. कुणाल कश्यप ने बताया कि स्कूल में प्री नर्सरी से क्लास 9 तक एडमिशन लिया जाएगा. साथ ही बताया कि स्कूल में बेहतर व्यवस्था है. सीबीएसई से भी हमारे स्कूल को मान्यता मिल चुकी है. जिससे कि बच्चों को काफी फायदा मिल रहा है. क्वालिटी एजुकेशन के साथ और भी सुविधाएं बच्चों को मिल रही है. कंप्यूटर लैब, साइंस की प्रैक्टिकल लैब के अलावा और भी सुविधाएं उपलब्ध है.
स्मार्ट क्लासेज के अलावा बच्चों को पर्सनल अटेंशन दी जाती है. इन सबके अलावा स्कूल में बच्चों को झारखंड की भाषाएं और उर्दू भी पढ़ाई जा रही है. जिससे कि बच्चों को अपनी स्थानीय भाषा की भी जानकारी हो. एक बड़ा और सेफ कैंपस बच्चों के लिए बेहतर माहौल दे रहा है. एडमिशन का फार्म भरने के लिए स्कूल की वेबसाइट www.ascotschools.org पर जाकर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.