बोकारो: बेरमो के भंडारीदह स्थित दामोदर नदी पुल किनारे इनमोसा ढ़ोरी क्षेत्र के द्वारा वनभोज सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह का सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के बोकारो कोलियरी से सिनियर ओवरमैन पद से सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि नव नियुक्त माइनिंग स्टाफ से यह अपेक्षा है कि अपने कार्य में तत्पर रहते हुए कंपनी को नई ऊंचाई पर ले जाए. कोल इंडिया नई बुलंदियों को छुएगी तो इसमें कार्य करने वाले सभी लोगों का भविष्य भी उज्ज्वल होगा. माइनिंग स्टाफ के महत्व को इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि अभी बहाली सिर्फ माइनिंग स्टाफ की हो रही है.
मौके पर परियोजना पदाधिकारी केआर सत्यार्थी व शैलेश प्रसाद ने कहा कि विजय सिंह इनमोसा का नेतृत्व करते हुए सीसीएल प्रबंधन के साथ मधुर संबंध रखने वाले ऐसे विराले व्यक्ति ही कर सकते है. उन्हने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी संगठन में इनकी पकड़ इस बात से दर्शाता है कि वे अपने संगठन के लोगो के बीच कितने लोकप्रिय है. इनमोसा ढ़ोरी क्षेत्र के सचिव पवन कुमार सिंह, बीएड़के क्षेत्र के सचिव डीपी मौर्या व कथारा क्षेत्र के सचिव जितेंद्र चौहान ने कहा कि विजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व से इनमोसा को एकजुट रखा और सदस्यों के समस्याओं को प्रबंधन के सामने रख कर उसका निराकरण करवाया. सेवानिवृत के बाद उनके उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना की और उम्मीद जताई कि संगठन को उनका मार्गदर्शन अब और भी ज्यादा मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को गांव, गरीब और किसान केवल चुनाव के दौरान याद आते हैं : पीएम मोदी