रांची : दुमका में सैलानियों के लिए वन विभाग का इको कॉटेज तैयार हो गया है. यह इको कॉटेज दुमका जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर मसानजोर के निकट धाजापाड़ा पहाड़ी पर बनाया गया है।
क्या है खास इस इको कॉटेज में
इस इको कॉटेज में 11 कॉटेज बनाए गए हैं, जिनमें अटैच बाथरूम भी हैं. कॉटेज के नीचे से सैलानी डैम के पानी में बोटिंग कि भी लुफ़त उठा सकते हैं. इसका निर्माण कंक्रीट के पीलर के ऊपर लोहे के स्ट्रक्चर के ऊपर वुडेन फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से किया गया हैं. इसकी खूबसूरती पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगी. कॉटेज तक पहुंचने के लिए पहाड़ काट कर रास्ता भी बनाया गया हैं. वाहनों की पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था कि गई हैं. इसके बारे में सीएम हेमंत सोरेन ने क्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा कि हैं.
Also read: बेटियां बेखौफ होकर अपनी पढ़ाई करें, सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की : सिटी एसपी राजकुमार मेहता