गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के डीपू रोड में पिछले दिन हुए भारी मात्रा में लाखों के अवैध माइका उर्फ ढिबरा जब्त करने के मामले में वन विभाग ने पांच ढिबरा कारोबारियों के खिलाफ वन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को डीपू रोड किनारे खाली प्लॉट में ढिबरा डंप किया हुआ बारह ट्रेक्टर ढिबरा जब्त किया गया था, जिसे रात को चोरी छिपे सुनसान जगह और पुलिस व वन विभाग के नजर से बचा कर ढिबरा की तस्करी करने की प्लानिंग थी।

लेकिन इसके पहले कि ढिबरा को बाहर भेजा जाता वन विभाग ने छापेमारी कर जप्त कर लिया, जिससे ढिबरा कारोबारी में हड़कंप मच गया है। ट्रैक्टर मालिक के साथ ढिबरा कारोबारी पर भी वनवाद दायर हुई है। प्रभारी वनपाल अभिमित राज ने शुक्रवार को कहा कि ढिबरा जप्त मामले में मुन्ना लाल, बिरेंद्र बरनवाल, राजेश कुमार, सुदामा कुमार, सोनू आर्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के टीम द्वारा लगातार ढीबरा के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version