Joharlive Desk
जमुई। बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर कल देर रात बटिया बैरियर के निकट वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान एक कार को रोक कर तलाशी ली गई। इस क्रम में वाहन से आठ कैरेट एवं उसके तहखाना से 384 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।
श्री ठाकुर ने बताया कि इस कार्रवाई में दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमे आफताब अंसारी और जाहिद अंसारी शामिल है। दोनों झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है l