Joharlive Team
रांची। दावत-इन रेस्टूरेंट से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त मामले में सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बिरेन्द्र मिढ़ा और सुनील मिढ़ा शामिल हैं। दोनों को सीआईडी की टीम ने गुरुवार घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी फ्लैट संख्या-I/F फेज-3 शुभा श्री अपार्टमेंट बरियातू रोड, अपोजिट आरोग्य भवन का रहने वाला है। हालांकि, सीआईडी की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों द्वारा सौंपा गया लीज एग्रीमेंट पूरी तरह से फर्जी है।