JoharLive Desk
नयी दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ ने विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहलवानों बजरंग पुनिया, रवि कुमार और दीपक पुनिया के लिए कोच नियुक्त किया है।
महासंघ ने शाको बेंटिनिडिस को फिर से बजरंग का कोच नियुक्त किया है जबकि बीजिंग ओलम्पिक के रजत विजेता मुराद गैदारोव को रवि और दीपक का कोच नियुक्त किया गया है।
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बजरंग के आग्रह पर महासंघ ने जार्जिया के बेंटिनिडिस को फिर से लाने का फैसला किया।बेंटिनिडिस के रहते बजरंग अपने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचे थे।
नूर सुलतान में हुई विश्व चैंपियनशिप में दीपक ने 86 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत और रवि ने 57 फ्रीस्टाइल किग्रा में कांस्य पदक जीता था। महासंघ ने इन दोनों पहलवानों में ओलम्पिक पदक संभावना को देखते हुए इन्हें भी शीर्ष कोच उपलब्ध कराने का फैसला किया है।इनके लिए बेलारूस के गैदारोव को नियुक्त किया गया है। दोनों कोचों ने अपने अनुबंध को स्वीकार कर लिया है।