नई दिल्ली : फोर्ब्स इंडिया 2024 की 30 साल के कम उम्र के 30 दिग्गजों के लिस्ट में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना राधिका मदान और अदिति सहगल (DOT) ने जगह बनाई है. फोर्ब्स इंडिया ने गुरुवार, 15 फरवरी को अपनी वार्षिक 30 अंडर 30 लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सभी 30 वर्ष से कम उम्र के सेलेब्स हैं.
19 श्रेणी में 38 अचीवर्स को एक्सपर्ट जूरी में चुना गया. जिसमें कई महिलाओं के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में उद्योग, मनोरंजन, खेल, संगीत और कला क्षेत्र से जुड़ी 9 महिलाएं हैं. फोर्ब्स की 30 अंडर 30 सूची में रश्मिका मंदाना और राधिका मदान का नाम शामिल है. दोनों ही बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हैं. इसके अलावा ज्योति यरराजी और पारुल चौधरी का नाम भी जुड़ा है. अदिति सहगल, सीतालक्ष्मी नारायण और शिप्रा विश्वास को भी सूची में शामिल किया गया.
फोर्ब इंडिया की सूची में शामिल महिलाएं
शिप्रा बिसवास- सीपीओ और मार्केटिंग हेड
नेत्रा अज्जमपुर- सह-संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर
अनुष्का राठौड़- डिजिटल कंटेंट क्रिएटर
सीतालक्ष्मी नारायण- निवेश कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट
अदिति सहगल- भारतीय इंडी संगीतकार और अभिनेत्री
पारुल चौधरी – पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाली महिला एथलीट
ज्योति यरारजी – एथलीट जो पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होंगी.
रश्मिका मंदाना – अभिनेत्री, हालिया फिल्म एनिमल
राधिका मदान- अभिनेत्री, अंग्रेजी मीडियम