रांची: द्वितीय चरण के लिए विभिन्न प्रखंडों में नामांकन पत्रों की बिक्री जारी है. दूसरे चरण के लिए ईटकी, नगड़ी, बेड़ो, लापुंग, और कांके प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 27 अप्रैल 2022 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन रांची जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की कुल संख्या 02 रही. नगड़ी में पंचायत समिति सदस्य के लिए 01 और ईटकी में मुखिया के लिए 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. लापुंग, बेड़ो और कांके के लिए किसी भी पद के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
दूसरे चरण के लिए रांची के ईटकी, नगड़ी, कांके, लापुंग और बेड़ो में नामनिर्देशन की अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2022 है. नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 28-30 अप्रैल को की जाएगी. अभ्यर्थी 02 मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली के तहत त्रिस्तरीय निर्वाचन 2022 के संचालन को लेकर सामान्य प्रेक्षक के रूप में पवन कुमार, संयुक्त सचिव, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड, रांची को बुंडू अनुमंडल के लिए नियुक्त किया गया है. सदर अनुमंडल क्षेत्र हेतु ज्ञानेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड रांची को नियुक्त किया गया है, साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत 2022 के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में सदर अनुमंडल हेतु रामप्रवेश प्रसाद, राज्य कर सहायक आयुक्त को नियुक्त किया गया है, बुंडू अनुमंडल हेतु अब्दुल खालिक, राज्यकर पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है.